कोल्हुई (महराजगंज)
मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में कल मेगा हेल्थ कैंप लगेगा जिसमें दिल्ली एम्स और गोरखपुर के जाने-माने डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
MMG स्कूल के प्रबंधक ई. समीर अधमी ने बताया कि दिनाँक 29 /11 /2024 को कोल्हुई क्षेत्र के लोगों की शारीरिक समस्याओं एवं बीमारियों के इलाज के लिए मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में “माटी ” नामक संस्था के सहयोग से डॉक्टर जो की एम्स दिल्ली और गोरखपुर से डॉ० अज़ीज़ (जनरल मेडिसिन),प्रोफ० अचल श्रीवास्तव (न्यूरो),डॉ० तय्यब सुल्तान (डेंटल),ले० क० संदीप दुबे (अर्थो)राज आई से आयेंगे जो कैंप में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उचित परामर्श देंगे।