कोल्हुई (महराजगंज)
मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ‘ माटी ‘ नामक संस्था के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें देश के जाने-माने चिकित्सकों ने भाग लिया।
स्थानीय लोगों ने इस शिविर कार्यक्रम की जमकर सराहना किया।
इस शिविर में डॉ. अज़ीज़ [सामान्य बीमारी विशेषज्ञ], प्रोफेसर अचल श्रीवास्तव [तंत्रिका तंत्र रोग विशेषज्ञ ]डॉक्टर तैयब सुल्तान [दंत रोग विशेषज्ञ], डॉ संदीप दुबे [हड्डी रोग विशेषज्ञ], श्रीमती तलत अज़ीज़ [प्रमुख राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता] ,राज आई की टीम आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम, विद्यालय की निदेशिका डॉ. मीना अधमी एवं इंजीनियर समीर अधमी ने सभी चिकित्सकों का विशेष रूप से स्वागत किया। निदेशिका महोदया ने बताया स्वस्थ रहने के लिए हाथों की सफाई नितांत आवश्यक है । तत्पश्चात एम्स के डॉक्टर अचल श्रीवास्तव ने स्वस्थ रहने के लिए तीन महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया – प्रतिदिन आठ घण्टे की नींद, घर का बना हुआ संतुलित भोजन एवं अपने वजन पर नियंत्रण रखना । श्रीमती अज़ीज ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पूर्वांचल का एक विशेष विद्यालय बनेगा ।इस स्वास्थ्य शिविर में ‘माटी’ की ओर से आशिफ आज़मी तथा ग्राम प्रधान मोहम्मद इशराइल,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हर्षलता शर्मा ,उपप्रधानाचार्य अमित अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।