लक्ष्मीपुर के नवागत BDO के कार्यो की लोग खूब प्रसंशा कर रहे इनके चार माह के कार्यकाल में ही ब्लाक के विकास कार्यो में तेजी से प्रगति देखी जा रहीं। जो ब्लाक परिसर कभी अंधेरे में डूबा रहता था अब वो ब्लाक परिसर शाम ढलते ही तिरंगे की रोशनी से जगमग दिख रहा, जिससे पूरा ब्लाक परिसर उजाला दिख रहा। साथ ही पूरे ब्लॉक परिसर का कायाकल्प वर्तमान में हो रहा आने वाले दिनों में ब्लॉक परिसर की अलग रौनक दिखेगी।BDO लक्ष्मीपुर मृत्युंजय कुमार के इस कार्य की लोग खूब तारीफ़ कर रहे।
बता दे कि,BDO मृत्युंजय कुमार ने अगस्त माह में लक्ष्मीपुर ब्लाक का चार्ज संभाला।चार्ज संभालते ही ब्लाक परिसर में जन्म -मृत्यु प्रमाणपत्र,परिवार रजिस्टर की नकल समेत दस्तावेजों के लिए ब्लाक का चक्कर काट रहे ग्रामीणों को जब देखा, तो तत्काल सचिवों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दिया कि संबधित सचिव ग्रामीणों की समस्याओं को तुरन्त समाधान करे । निर्धारित समय पर पंचायत भवन में बैठकर समय पर ग्रामीणों को दस्तावेज प्रदान करे। ताकि किसी को ब्लाक पर भटकना न पड़े। इनके इस कार्यो से कई ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया।