कोल्हुई (महराजगंज)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत- नेपाल सीमा पर एकसड़वा के निकट जोगियाबारी चौकी पर स्थित घोंघी नदी (डंडा नदी)तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले पर खूब भीड़ रहीं!भारत समेत नेपाल के लोगों ने मेले मे पहुंचकर मिठाई,कपड़े खिलौनों की जमकर खरीदारी किया।
इस मेले में मूज की भी विक्री सर्वाधिक होती है। मूज बेचने और खरिदने वाले एक दिन पहले से ही काफी दूरी तय कर आते हैं। इस मेले को लेकर पुलिस अलर्ट रही l