लक्ष्मीपुर (महराजगंज )
लक्ष्मीपुर ब्लॉक में BDO मृत्युंजय कुमार के कार्यो की लोग जमकर सराहना कर रहे। BDO ने सफाईकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाईकर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया और सफाई किट भी वितरित किए गए। BDO मृत्युंजय ने सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि गांवों में सफाई पीरियड के दौरान ड्रेस पहनकर एव किट के साथ गांवों में सफाई का कार्य करे!
सफाई किट में लॉन्ग बूट, ग्लॉस,कुदाल,झाड़ू फावड़ा, हेल्मेट,आदि के साथ सफाई ड्रेस वितरित किए गए!और गांवों में नियमित सफाई करने की सख्त हिदायत दिया।