कोल्हुई (महराजगंज)
युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और कोल्हुई के ग्राम सदस्य प्रिंस जैसवाल ने गंदगी से पट चुके कस्बे की सफाई को लेकर ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत किया। जिसके बाद ब्लॉक अधिकारियों एडीओ पंचायत गुलाब पाठक व ग्राम सचिव धर्मेंद्र तिवारी के निर्देश पर 10 सफाईकर्मियों का रोस्टर लगाया गया और पूरे कस्बे को साफ -सफाई कराया। इस दौरान लोटन तिराहा,मुख्य हाईवे पर जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को साफ कराया। जिससे कस्बे के व्यापारी वर्ग ने धन्यवाद दिया ।
व्यापरियों ने कहा कि स्वच्छ चौराहा होने से जहां वह सुन्दर लगता हैं वहीँ ग्राहक भी दुकानों की तरफ आकर्षित होते हैं। कई महीनों से जमीं गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था ।ग्राम पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने कहां कि मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान चलाया हैं उसी अभियान के अंतर्गत हम स्वच्छ कोल्हुई स्वस्थ के सपने को साकार कर रहे।साफ सफाई को लेकर प्रिंस ने ब्लॉक अधिकारियों का आभार जताया ।